उन्नाव: सोहरामऊ थाना क्षेत्र में सोमवार को बेटी की बारात में खर्च के लिए पैसे निकाल कर ले जा रहे व्यक्ति से बाइक सवार दो बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिए. लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंचे सीईओ और पुलिस अधीक्षक ने चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया हैं.
सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सहरांवा के पास सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. यह लूट की घटना उस समय हुई जब साइकिल से एक शख्स अपनी बेटी की शादी में खर्च के लिए दो लाख रुपये भारतीय स्टेट बैंक से निकाल कर वापस घर जा रहा था. तभी वह सहरांवा के पास पेशाब करने लगा कंधे पर टंगे बैग में रखें रुपयों को लूटने की फिराक में पहले से घात लगाकर बैठे दो बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
पीड़ित ने सोहरामऊ थाने में मामले की सूचना देकर कार्रवाई की मांग की. लूट की सूचना मिलते ही उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों के पुलिस को सतर्क करते हुए चेकिंग अभियान शुरू करा दिया. वहीं, घटनास्थल पर उन्नाव के अपर पुलिस अधीक्षक सच शेखर सिंह व हसनगंज सीओ दीपक सिंह पुलिस टीमों के साथ छानबीन कर रहे हैं. सोहरामऊ थाना इंचार्ज अमित सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गई थी कि उसके साथ दो लाख की लूट हो गई है. पुलिस जांच में जुटी है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
वहीं, पीड़ित हरिप्रसाद ने बताया कि 'वह शाहाबाद ग्रंथ बाला खेड़ा का रहने वाला है. उसने सोहरामऊ में स्थित भारतीय स्टेट बैंक से दो लाख बेटी की बारात में खर्च करने के लिए निकाले थे. पैसे लेकर के वह साइकिल से घर जा रहे थे, तभी सहरांवा के पास स्थित पुल के पास वह पेशाब करने लगे. बैग हाथ में लगा था, जो लोग लाला खेड़ा की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाश छीनकर रफूचक्कर हो गए. 11 दिसंबर को तिलकर और 16 दिसंबर को बेटी की शादी है'.
पढ़ें-मानसिक तौर पर अस्वस्थ महिला से रेप में दस साल की कैद, पीड़िता को भी प्रतिकर देने का आदेश