उन्नाव:कोतवाली उन्नाव के अकरमपुर (unnao akrampur) के स्थित खाद्य तेल बनाने वाली फैक्ट्री में टैंक साफ करने उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई. टैंक में जहरीली गैस होने के कारण मौत होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि ईटीपी टैंक में एक मजदूर सफाई के लिए उतरा था. उसकी हालत बिगड़ने पर दूसरा मजदूर उसे बचाने के लिए टैंक में उतरा. लेकिन, वह भी उस टैंक में फंस गया. दोनों मजदूरों के टैंक में फंसने की सूचना पाकर अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया. दोनों मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.
सीओ सिटी दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. परिजनों की तहरीर के आधार पर सीओ ने कार्रवाई की बात कही है. मगरवारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसीआई फैक्ट्री में काम करने वाले लवकुश (35) पुत्र प्यारेलाल निवासी नवाबगंज इलाहाबाद और राजकिशोर (50) रामगुलाम निवासी खरौली बारासगवर शनिवार दोपहर तकरीबन 3 बजे फैक्ट्री के टैंक की सफाई करने के लिए उतरे थे. अचानक दोनों उसी में बेहोश होकर गिर पड़े, जिससे फैक्ट्री में मौजूद अन्य लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी जानकारी प्रबंधतंत्र को दी गई. ऑपरेटर अनुज ने दोनों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया.