उन्नाव:अजगैन कोतवाली क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने राशन लेकर घर जा रहे साइकिल सवार शख्स को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अजगैन मोहान मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया.
उन्नाव: राशन लेकर घर जा रहे शख्स को ट्रक ने रौंदा - शख्स को ट्रक ने रौंदा
यूपी के उन्नाव में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार शख्स को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अजगैन मोहान मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया.
सड़क हादसे में वृद्ध की मौत
घटना की सूचना मिलते ही अजगैन कोतवाली प्रभारी अजय राज वर्मा पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. सूचना पर पहुंचे विधायक बृजेश रावत ने मृतक के परिजनों को पांच लाख की सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीण माने और शव का पंचायत नामा भरने दिया. मृतक की पहचान 55 वर्षीय पुत्तन कश्यप पुत्र प्रभु कश्यप के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: बाराबंकी: सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौैके पर मौत