उन्नाव: जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित लंगरपुर गांव के पास बारात से वापस आ रहे एक ही परिवार के बाइक सवार तीन युवक हादसे का शिकार हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब एक तरबूज लदा डीसीएम अचानक अनियंत्रित होकर इन बाइक सवारों पर पलट गया, जिससे इन तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुरवा कोतवाली पुलिस ने रेस्क्यू कर तीनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तरबूज से भरा डीसीएम पलटा, बाइक सवार 3 युवकों की मौत - बाइक सवार 3 युवकों की मौत
यूपी के उन्नाव जिले में तरबूज लदा ट्रक पलटने से तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बारात से अपने घर जा रहे थे.
तरबूज से भरा डीसीएम पलटा
बारात से वापस जाते समय हुआ हादसा
बता दें कि लंगरपुर कुल्हड़ गांव के रहने वाले शिव कुमार, राहुल और बिंदा प्रसाद एक ही मोटरसाइकिल से शादी में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे तभी वह हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.