उन्नाव :औरास थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक लड़की को भगाकर गांव के बाहर स्थित एक कोठरी पर ले जाया गया. यहां 3 लड़कों ने 2 दिन तक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. दो दिन बाद जब लड़की वापस घर आई तो उसने मां को अपनी आपबीती सुनायी. इसके बाद मां ने औरास पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए गांव के 3 लड़कों पर मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने लड़की को मेडिकल के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.
दो दिन तक किया सामूहिक दुष्कर्म
बता दें कि उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली एक 13 साल की लड़की को गांव के अमन, अर्जुन व प्रदुम ने गांव के बाहर स्थित एक कोठरी में ले जाकर उसके साथ 2 दिन तक दुष्कर्म किया. वहीं, किसी तरह कोठरी से भाग कर आई नाबालिक ने अपनी मां को आपबीती बताई. इसके बाद मां ने औरास पुलिस को घटना की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें :व्यापारी हत्याकांड का खुलासा, मास्टमांइड 'कीर्तिमान' गिरफ्तार