उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: गंगा स्नान करने गए तीन युवकों की डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गंगा स्नान करने गए 6 नवयुवकों में से तीन की डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

By

Published : Aug 12, 2019, 4:29 PM IST

गंगा में डूबने से तीन की मौत.

उन्नाव: जिले के मवइया गांव के रहने वाले छ: नवयुवक गंगा स्नान करने के लिए बंदीपुरवा घाट पर गए थे. जहाँ स्नान करते समय सभी गहरे पानी में चले गए. गहरे पानी की वजह से सभी डूबने लगे. वहीं मौजूद लोगों ने चीख सुनकर एक महिला की साड़ी लेकर गंगा में फेंक कर तीन लोगों को डूबने से बचा लिया. वहीं तीन अन्य युवक डूब गए.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

पढ़ें-प्रेमिका को बनाना चाहता था हमसफर, पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट

जानिए पूरा मामला-

  • मामला अचलगंज थाना क्षेत्र के स्थित मवइया गांव का है.
  • गांव के रहने वाले छ: नवयुवक गंगा स्नान करने के लिए बंदीपुरवा घाट पर गए थे.
  • जहां स्नान करते समय सभी गहरे पानी में चले गए.
  • गहरे पानी की वजह से सभी डूबने लगे.
  • चीख-पुकार की आवाज सुनकर पास में काम कर रहे युवक ने तीन लोगों को डूबने से बचा लिया.
  • वहीं तीन अन्य युवकों की डूबने से मौत हो गई.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों के शव को निकाला.

छह युवक जो मवईया के निवासी थे, सुबह गंगा स्नान के लिए आए थे. इनमें से तीन की डूबने से मौत हो गई है जबकि तीन को बचा लिया गया है. तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-दिनेश, उपजिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details