उन्नाव: जिले के असोहा थाना क्षेत्र में 17 फरवरी को अचेत अवस्था में खेत में मिली 3 लड़कियों में से 2 लड़कियों की मौत हो चुकी है. तीसरी लड़की जिसका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जिसको डाक्टरों ने शनिवार को डिस्चार्ज करके घर भेज दिया.
लड़की ने बताई आपबीती
अस्पताल से अपने घर पहुंची लड़की ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए कहा कि वह और उसकी दो अन्य साथी जानवरों का चारा लेने खेत पर गई थीं. उसने दुकान से चिप्स के पैकेट भी खरीदे थे. खेत पर पहले से मौजूद विनय उर्फ लंबू और उसके एक साथी ने इन तीनों लड़कियों को नमकीन खाने के लिए कहा. जिसपर तीनों ने मना कर दिया. इसके बाद विनय ने इन तीनों को पानी के लिए पूछा. विनय के द्वारा दिए गए पानी में जहर मिला हुआ था. जिसको पीने के बाद तीनों लड़कियां अचेत हो गईं.