उन्नाव: हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊंचाद्वार गांव के बाहर आम के बाग में एक किशोरी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ऊंचाद्वार गांव निवासी सुरेश रावत की 17 वर्षीय पुत्री काजल रावत दोपहर 2 बजे घर से बकरी चराने के लिए निकली थी. शाम चार बजे गांव से 1 किलोमीटर दूर मोहान निवासी अर्जुन कुमार के आम के बाग में काजल ने अपने ही दुपट्टे से पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
उन्नाव में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने लगाई फांसी - Teenager hanged in Unnao
उन्नाव में बकरी चराने गई एक किशोरी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उन्नाव
पीछे से पहुंची माँ ने बेटी को फंदे से लटकता देख बदहवास हो गई. परिजनों ने जिंदा होने के शक में किशोरी को फंदे से नीचे उतार लिया. ग्रामप्रधान राजकुमार ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें:फांसी लगाने से पहले किशोरी ने सुसाइड नोट में लिखा- पापा मुझे माफ कर देना