उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र बेहटा मुजावर के निकट लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ. एक्सप्रेसवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में एक दंपत्ति व उनके दो बेटे सवार थे. एक बेटे की मौत हो गई. अन्य तीनों लोग घायल हैं. इसमें पिता-पुत्र की स्थिति गंभीर है, जबकि महिला की हालत ठीक बताई जा रही है.
कार में सवार था परिवार
बैंकिंग विभाग में कार्यरत विजय सेठी (41) अपनी पत्नी नेहा (38) व बेटे शुभम (12) और वीर (8) के साथ कार में सवार थे. वह अपने निवास स्थान जयपुर से लखनऊ की तरफ जा रहे थे. बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पास आगरा लखनऊ-एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 255, गांव गौरिया के निकट उनकी कार पीछे से गुजरे तेज रफ्तार वाहन से बचने के प्रयास में डिवाइडर से टकराकर टकरा गई. कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ जाकर पलट गई. हादसे में किशोर शुभम की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य तीनों परिजन घायल हो गए.
पहुंची पुलिस
सूचना पर यूपीडा कर्मियों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया, जहां से डॉक्टरों ने दो लोगों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि जब परिवार को अस्पताल लाया गया तो एक किशोर की मौत हो चुकी थी, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. दो लोगों की स्थिति गंभीर थी, जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. महिला की स्थिति ठीक है.