उन्नाव : एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने आए समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील साजन ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने बीजेपी पर खूब तंज कसा. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले को लेकर सरकार देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की जांच क्यों नहीं कर रही है.
सपा ने खड़े किए सवाल, कहा-सीबीआई, ईडी की जांच हो सकती है तो सुरक्षा सलाहकार की क्यों नहीं - यूपी न्यूज
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर सवाल खड़ा किया है. उनका कहना है कि जब सीबीआई, ईडी की जांच हो सकती है तो सुरक्षा सलाहकार की जांच क्यों नहीं हो सकती.
जनपद के निरीक्षण भवन में कई करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करने आए समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील साजन ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार को खूब घेरा. उन्होंने कहा कि सीबीआई सब की जांच करा रही है. सरकार ने सीबीआई, ईडी और सभी की जांच करा दी है तो फिर अजीत डोभाल की क्यों नहीं.
उनका कहना था कि अजीत डोभाल को पुलवामा हमले की पहले से जानकारी थी. फिर उनकी जांच क्यों नहीं कराई जा सकती. यदि सरकार उनकी जांच नहीं कराती हैं तो बहुत सारे सवाल खड़े होते हैं. उनकी जांच भारत के संविधान से बाहर नहीं है.