गैंगरेप पीड़िता के गांव पहुंची STF की टीम, अपहृत बच्चे के परिजनों से की मुलाकात
21:49 October 21
यूपी के उन्नाव जिले में गैंगरेप पीड़िता के अपहृत भतीजे की तलाश मामले में एसटीएफ पीड़िता के घर पहुंची. साथ ही अपहृत बच्चे के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान एसटीएफ की टीम लगभग 15 मिनट तक पीड़िता के घर पर रुकी और मामले को लेकर परिजनों से पूछताछ भी की.
उन्नावःजनपद के बहुचर्चित रेप पीड़िता के भतीजे के अपहरण कांड में आज उत्तर प्रदेश एसटीएफ की पांच सदस्यीय टीम पीड़िता के गांव पहुंची. साथ ही पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. पांच सदस्यीय एसटीएफ टीम के साथ बिहार थाना प्रभारी संतोष सिंह और उपनिरीक्षक राजीव कुमार मौजूद रहे.
एसटीएफ की टीम पहले थाना बिहार पहुंची और मामले से जुड़ी सभी दस्तावेजों का अवलोकन किया. प्रभारी निरीक्षक और मामले की विवेचना कर रहे संतोष कुमार सिंह से लगभग 1 घंटा मामले को लेकर गहन चर्चा की. एसटीएफ की टीम लगभग 15 मिनट तक पीड़िता के घर पर रुकी और मामले को लेकर परिजनों से पूछताछ भी की.