उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भकियू के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, मोदी से बड़ा कोई नटवरलाल नहीं

भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के प्रदेश अध्यक्ष उन्नाव पहुंचे. यहां उन्होंने महापंचायत में भीड़ जुटाने के लिए किसानों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी से बड़ा नटवरलाल कोई नहीं है.

By

Published : Oct 4, 2022, 10:04 PM IST

etv bharat
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने कहा कि मोदी से बड़ा कोई नटवरलाल नहीं है

उन्नावः भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के प्रदेश अध्यक्ष उन्नाव पहुंचे. जहां 26 नवंबर को होने वाली महापंचायत में भीड़ जुटाने के लिए किसानों से वार्ता की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी से बड़ा कोई नटवरलाल नहीं है. वह समय-समय पर बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाएंगे तब तक वह सभी किसानों के साथ मिलकर संघर्ष करते रहेंगे.

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने कहा कि मोदी से बड़ा कोई नटवरलाल नहीं है
भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा (BKU state president Rajpal Sharma) मंगलवार को उन्नाव शहर में स्थित चौधरी चरण सिंह गेस्ट हाउस में किसानों से वार्ता की. उन्होंने आगामी 26 नवंबर को होने वाली महापंचायत में भारी संख्या में किसानों को एकजुट करने की रणनीति बनाते हुए संगठन को और बड़ा करने व लोगों को संगठन से जुड़ने के लिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान भकियू के उन्नाव जनपद के सभी पदाधिकारी इस बैठक में मौजूद थे. इसके साथ ही किसानों ने अपनी समस्याओं को प्रदेश अध्यक्ष से साझा किया.

प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह आज उन्नाव के किसानों से मिलकर संगठन से जुड़ने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को ही किसान दिल्ली बॉर्डर पर गए थे. 13 माह बाद मोदी जी अचानक प्रकट होते हैं. कहते हैं कि वह किसानों को समझ नहीं पाए हैं, या समझा नहीं पाए हैं. इसलिए वह सभी कानून वापस लेते हैं लेकिन जो भी किसानों की मांग थी वह आज तक पूरी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें-राकेश टिकैत ने दी देश में बड़े आंदोलन की चेतावनी, कहा जमीन और MSP होगा मुद्दा

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी से बड़ा नटवरलाल कोई नहीं है. कब क्या कह दें, कुछ पता नहीं है. वह समय-समय पर बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों की फसल की सुरक्षा की गारंटी नहीं लेती. तब तक किसान अपने खेत के चारों तरफ तार लगाएंगे चाहे कुछ भी हो जाए. उन्होंने कहा कि किसानों की मांग व नहीं मानेंगे तब तक किसान ऐसे ही संघर्ष करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें- पहले और दूसरे पति के बच्चों से तीसरा पति था परेशान, पत्नी सहित दोनों मासूमों को उतारा था मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details