उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: मांगे नहीं मानी गईं तो सरकार से होगा टकराव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने चेताया

यूपी के उन्नाव में मंगलवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेश  के तत्वधान में जिले के सभी राज्य कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा.

राज्य कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

By

Published : Aug 27, 2019, 11:18 PM IST

उन्नाव:जनपद में मंगलवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेश के तत्वधान में जिले के सभी राज्य कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा. इस दौरान राज्य कर्मचारियों ने जिला कलेक्ट्रेट के पास स्थित झाड़ी बाबा पड़ाव के पास एकत्रित होकर सरकार विरोधी नारे भी लगाए. अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के द्वारा राज्य कर्मचारियों को लेकर लागू किए गए कानूनों को तुगलकी फरमान बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया.

राज्य कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
राज्य कर्मचारियों ने लगाए सरकार विरोधी नारे-
  • मंगलवार को उन्नाव के जिलाधिकारी कार्यालय के पास सैकड़ों की संख्या में राज्य कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से विरोध किया.
  • विरोधी नारे लगाते हुए अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार से अनुरोध किया.
  • इस दौरान उन लोगों ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एक्स्ट्रा मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा.
  • इस दौरान राज्य कर्मचारियों ने चेतावनी भी दी कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो आगे स्थिति टकराव की होगी.
  • यह धरना प्रदर्शन प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किया गया.
  • राज्य कर्मचारियों का कहना था कि हम लोगों की पेंशन बहाल नहीं की गई तो आगे हम लोग और बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे.

पढ़ें:-BJP कार्यकर्ता ने CM योगी को लिखा खून से खत, न्याय न मिलने पर आत्मदाह की कही बात

आज हम लोगों की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली को लेकर है. वहीं इसके साथ ही आज हम लोगों ने 11 सूत्रीय मांग पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को उन्नाव के जिलाधिकारी के माध्यम से दिया है. जिसमें हम लोगों ने सभी राज्य कर्मचारियों के हितों को लेकर मांगे रखी हैं. यदि मांगे नहीं मानी जाती हैं तो आगे की स्थिति टकराव की हो सकती है.
-उमा निवास बाजपेई, जिला अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद

प्रेम सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष, यूपी हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने कहा किआज हम लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिसमें 11 सूत्री मांगे लिखी हैं, भेजा है. आज का धरना प्रदर्शन प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर है, यदि हम लोगों की पेंशन बहाल नहीं की गई तो आगे हम लोग और बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details