उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सड़कों पर उतरे राज्य कर्मचारी

यूपी के उन्नाव में लंबे अरसे से सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे राज्य कर्मियों ने आज सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में जलती हुई मशाल लेकर राज्य कर्मचारियो ने सरकार विरोधी नारे लगाए और नहर विभाग से जुलूस निकालकर सैकड़ो की तादाद में राज्य कर्मचारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे.

जलती हुई मशाल लेकर राज्य कर्मचारियो ने सरकार विरोधी नारे लगाए.

By

Published : Aug 6, 2019, 10:42 PM IST

उन्नाव: नहर विभाग के पास आज राज्य कर्मचारी संघ के आवाहन पर सैकड़ों की तादाद में राज्य कर्मचारी इकट्ठा हुए. कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मशाल जुलूस निकालते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी करते हुए सैकड़ों की तादाद में राज्य कर्मचारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे.

जलती हुई मशाल लेकर राज्य कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए.

कर्मचारियों ने पांच सूत्रीय मांगों के लिए दिया ज्ञापन-
राज्य कर्मचारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को पुरानी पेंशन बहाली से लेकर कैशलेस और स्वास्थ्य बीमा जैसी मांगो के पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया.

योगी सरकार पर राज्य कर्मचारियों को झूठा आश्वासन देने का आरोप-
कर्मचारियों ने योगी सरकार पर राज्य कर्मचारियों को झूठा आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की. संघ के अध्यक्ष ने मांगे पूरी न होने पर 27 अगस्त को पूरे प्रदेश में एक दिन का धरना दिए जाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details