उन्नाव:प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू शुक्रवार को विकास भवन सभागार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की व्यवस्था की तारीफ की. साथ ही डीएम सहित कई अधिकारियों को सम्मानित भी किया.
उन्नाव: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अधिकारी हुए सम्मानित
जिले में लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रदेश मुख्य चुनाव अधिकारी ने डीएम को सम्मानित किया. साथ ही चुनाव के दौरान प्रशासन की व्यवस्था की जमकर तारीफ की.
प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को किया सम्मानित.
इन अधिकारियों को किया गया सम्मानित:
- शुक्रवार को जिले के विकास भवन स्थित सभागार में मुख्य चुनाव अधिकारी वेंकटेश्वर लू पहुंचे.
- उन्होंने 6 विधानसभा क्षेत्रों में हुए लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए डीएम देवेंद्र कुमार पांडे की जमकर तारीफ की.
- साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डीएम सहित कई अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर डीएम देवेंद्र कुमार पांडे, एसपी एमपी वर्मा, सीडीओ प्रेम रंजन सिंह, एडीएम राकेश कुमार सिंह, एसडीएम बीघापुर प्रभु दयाल, डीआईओएस राकेश कुमार, बीएसए बीके शर्मा, सहायक निदेशक सूचना डॉ मधु तांबे, प्रशासनिक अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला को प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.