उन्नाव: यूपी के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित जिले के दौरे पर पहुंचे हैं. इसी दौरान उन्होंने तकिया मेले के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीएए कानून भारत में रहने वाले मुसलमानों को कहीं से प्रभावित नहीं करता और न ही इस कानून का मतलब भारत में रहने वाले किसी भी मुसलमान की नागरिकता को प्रभावित करने का है.
CAA कानून भारत में रहने वाले मुसलमानों को प्रभावित नहीं करता: हृदय नारायण दीक्षित - unnao latest news in hindi
यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में रहने वाले सभी मुसलमान, हिंदू, सिख, ईसाई भारतीय हैं और इस देश की नागरिकता पर उनका पूर्ण अधिकार है और उनके किसी भी अधिकार पर नागरिक संशोधन कानून कोई असर नहीं डालता.
पढ़ें:कांग्रेस बोल रही पाकिस्तान की भाषा: साक्षी महाराज
उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले सभी मुसलमान, हिंदू, सिख, ईसाई भारतीय हैं और इस देश की नागरिकता पर उनका पूर्ण अधिकार है और उनके किसी भी अधिकार पर नागरिक संशोधन कानून कोई असर नहीं डालता है. साथ ही कहा कि यह कानून भारतीय संस्कृति और चरित्र को दर्शाने वाला कानून है, जिसमें पड़ोसी देश अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से धर्म के आधार पर प्रताड़ित होने वाले हिंदू, सिख, ईसाई और पारसी धर्म के लोग आते हैं.