उन्नाव: पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बीट सिपाही को बीट पुलिस ऑफिसर का नया नाम दिया है. पुलिस अधीक्षक ने रविवार को पुलिस लाइन में अपने सम्बोधन में समस्त बीट पुलिस ऑफिसर (बीपीओ) को बढ़े हुए अधिकारों के साथ बढ़ी हुई जिम्मेदारियों से परिचित कराया.
पुलिस अधीक्षक विक्रांंत वीर ने बताया कि शुरू से बीट पुलिसिंग सबसे अहम रही है. इसके लिए इलाके के बीट सिपाही को बीट पुलिस ऑफिसर यानी बीपीओ का नाम दिया गया है. बीपीओ रोज अपनी बीट में जाकर वहां होने वाली हर गतिविधि को नोट करेगा. इसके अलावा बीपीओ को इलाके में जुआ, शराब और अन्य होने वाले अपराध की पूरी सूचना बीट बुक में नोट करनी होगी.
बीट बुक में इलाके में संभ्रांत लोगों और इलाके में अपराधियों के पूरे रिकॉर्ड दर्ज करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं. बीट पुलिस ऑफिसर के साथ अन्य बीट के बीपीओं को उनका लिंक अधिकारी बनाया जाएगा.