उन्नाव:बीते दिनों हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दुष्कर्म पीड़िता को न्याय न मिलने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर उसने आत्मदाह कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मौत की सूचना पाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मृतक के परिजनों से मिले. उन्होंने पीड़ित परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला भी बोला.
भाजपा पर बरसे अखिलेश यादव
- अखिलेश यादव ने पीड़ित परिजनों से करीब 20 मिनट तक बात की.
- इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला.
- साक्षी महाराज पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि वह कभी महाराज नहीं हो सकते.
- उन्होंने कहा कि कपड़े पहन लेने से कोई महाराज नहीं हो सकता.
- लखनऊ हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने सरकार पर कई आरोप लगाए.
- उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जान गई है, उनके परिवार के लोग एफआईआर दर्ज कराना चाहते हैं.
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी जा रही है.
- जिन लोगों की जान गई है, वह सभी बेगुनाह थे.
- सबकी जान पुलिस की गोली से गई है.