उन्नाव:उन्नावरेप पीड़िता की भाभी ने कहा कि उन्हें योगी सरकार हैदराबाद जैसा न्याय दे. आरोपी किसी भी हाल में बचने न पाएं. ईटीवी भारत से बातचीत में रेप पीड़िता की भाभी ने कहा कि आरोपियों को मार देना चाहिए. वह प्रदेश सरकार से मांग करती हैं कि हैदराबाद जैसा न्याय उन्हें दें.
उन्नाव रेप पीड़िता की भाभी ने कहा, हैदराबाद पुलिस जैसा न्याय चाहिए - एनकाउंटर में ढेर
उन्नाव रेप पीड़िता की भाभी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें हैदराबाद पुलिस जैसा न्याय चाहिए. आरोपी किसी भी हाल में बचने नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें: उन्नाव: रेप पीड़िता के चाचा को मिली जान से मारने की धमकीएनकाउंटर में आरोपी ढेर
हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप के चारों आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गए. शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स में खबर आने के बाद तेलंगाना पुलिस ने भी घटना की पुष्टि की है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
इससे पहले 4 दिसंबर को रेप पीड़िता को जिंदा जला दिया गया था. फिलहाल रेप पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है.