उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा से रिश्तों पर बोले शिवपाल, 'हमारा प्रयास है कि फिर से हम एक हो जाएं' - गठबंधन को लेकर शिवपाल यादव का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर समाजवादी पार्टी बात करना चाहे तो वह गठबंधन के लिए तैयार हैं.

शिवपाल यादव

By

Published : Nov 20, 2019, 5:36 PM IST

उन्नाव: बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जिले के नवाबगंज में स्थित प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल लोधी के एक निजी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए हुए थे. उन्होंने कहा कि वह विलय नहीं करेंगे पहले वह समर्थन करेंगे.

मीडिया से बात करते शिवपाल यादव.

उन्नाव में एक विद्यालय के उद्घाटन के कार्यक्रम में पहुंचे प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने सपा के साथ होने वाले गठबंधन के एलान पर बताते हुए कहा की हम हमेशा साथ चलने वाले लोग हैं. वहीं गठबंधन या विलय के सवाल पर शिवपाल बोले हम तो एकता चाहते है लेकिन अभी गठबंधन की बात हुई है.

इसे भी पढ़ें -गोरखपुरः बीजेपी सांसद रवि किशन ने संसद में उठाया गन्ना किसानों का मुद्दा

उन्होंने कहा कि नेताजी के जन्मदिन पर सारी बात साफ कर दी जाएगी. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि नेता जी का जन्मदिन 22 नवम्बर को प्रसपा भव्य तरीके से एकता दिवस के रूप में मनाएगी. पूरे प्रदेश में उनका जन्मदिन एकता दिवस के रुप में मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details