शामली:जनपद की पुलिस ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 17.55 लाख रुपये का योगदान दिया है. राहत कोष में जिले में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने एक दिन के वेतन की धनराशि दी है.
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में समूचे विश्व में कोराना महामारी फैली हुई है, जिसकी रोकथाम और बचाव के लिए सभी देश संघर्षरत हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश भी कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है.
पुलिसकर्मियों से की थी अपील
सरकार द्वारा संक्रमित व्यक्तियों के उपचार और वायरस की रोकथाम के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में आर्थिक योगदान देने के लिए उनके द्वारा जिले में तैनात पुलिसकर्मियों से भी अपील की गई थी.