उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: पुलिस ने CM राहत कोष में दिया 17.55 लाख का योगदान - कोरोना वायरस लक्षण

सरकार ने कोरोना से जंग में जिले की पुलिस से आर्थिक योगदान देने की अपील की थी. यूपी के शामली जिले की पुलिस ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मुख्यमंत्री राहत कोष में 17.55 लाख रुपये का योगदान दिया है.

शामली ताजा समाचार
कोरोना महामारी से निपटने के लिए शामली पुलिस ने दिया 17.55 लाख का योगदान

By

Published : Apr 11, 2020, 8:53 AM IST

शामली:जनपद की पुलिस ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 17.55 लाख रुपये का योगदान दिया है. राहत कोष में जिले में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने एक दिन के वेतन की धनराशि दी है.

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में समूचे विश्व में कोराना महामारी फैली हुई है, जिसकी रोकथाम और बचाव के लिए सभी देश संघर्षरत हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश भी कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है.

पुलिसकर्मियों से की थी अपील
सरकार द्वारा संक्रमित व्यक्तियों के उपचार और वायरस की रोकथाम के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में आर्थिक योगदान देने के लिए उनके द्वारा जिले में तैनात पुलिसकर्मियों से भी अपील की गई थी.

स्वेच्छा से दिया एक दिन का वेतन
सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने स्वेच्छा से सीएम कोष में एक दिन के वेतन के रूप में कुल 17 लाख 55 हजार रुपये की धनराशि दी है. एसपी ने बताया कि धनराशि का डिमांड ड्राफ्ट सीएम राहत कोष में भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 431

चकबंदी विभाग ने भी दिया 42 हजार का चेक
चकबंदी अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले के चकबंदी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक दिन के वेतन के रूप में 42 हजार रुपये की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details