उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः जिला प्रशासन बरत रहा है एहतियात, जेल में लगाई गई सैनिटाइजेशन गैलरी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला जेल में सैनिटाइजर गैलरी का निर्माण करवाया गया है. इसके जरिए कैदियों और बाहर से आने वाले जेल स्टाफ और अन्य आगंतुकों का सैनिटाइजेशन किया जाता है.

सैनिटाइजेशन के बाद जेल स्टाफ को दिया जाता है प्रवेश.
सैनिटाइजेशन के बाद जेल स्टाफ को दिया जाता है प्रवेश.

By

Published : Apr 13, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 12:35 PM IST

उन्नाव:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उन्नाव जेल प्रशासन ने जेल में सैनिटाइजर गैलरी का निर्माण किया है. फव्वारा युक्त इस गैलरी में लाइट की भी व्यवस्था है. जेल में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बंदियों को बैरक से बाहर निकाल सुबह और शाम सैनिटाइज कराया जाता है. इसके साथ ही बाहर से आने वाले जेल स्टाफ और अन्य आगंतुकों को प्रवेश तभी दिया जाता है जब उनका सैनिटाइजेशन हो जाता है.

सैनिटाइजेशन के बाद जेल स्टाफ को दिया जाता है प्रवेश.
शॉवर द्वारा पूरे शरीर का होता है सैनिटाइजेशनजेल गेट से प्रवेश के पहले चाहे कैदी हो या जेल स्टाफ या आगंतुक सभी को साबुन से हाथ धुलवाया जाता है. इसके बाद पहले गेट से प्रवेश के बाद हाथों में सैनिटाइजर लगवाया जाता है, जिसके बाद दूसरे गेट से प्रवेश के बाद अंदर एक सैनिटाइजर करने के लिए गैलरी बनाई गई है. जिसमें ऊपर शॉवर द्वारा पूरे शरीर को सैनिटाइज किया जाता है. गैलरी के अंदर खड़े व्यक्ति को घूमना होता है, जिसके बाद पूरी बॉडी सैनिटाइज हो जाती है.
जेल में बनाया गया कम लागत में सैनिटाइजेशन गैलरी

कम लागत में बनाया गया सैनिटाइजर गैलरी
जेल अधीक्षक एके सिंह ने बताया कि जेल गेट के प्रथम गेट से ही सबकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिसमें संक्रमण से बचने के लिए पानी साबुन की व्यवस्था की गई है. इसके बाद सैनिटाइजर भी दिया गया है. जेल अधीक्षक एके सिंह ने बताया कि सैनिटाइजर चेंबर बनाया है, जिसमें केमिकल और आइसो प्रोफाइल अल्कोहल का यूज किया गया है. ये जेल के संसाधनों से बगैर किसी एक्स्ट्रा खर्च के बनाया गया है.

कैदियों को किया जा रहा जागरूक
जेल अधीक्षक एके सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हम कैदियों को जेल रेडियो से जागरूक किया जा रहा है. कैदियों को बताया जा रहा कि वह अपनी सुरक्षा कैसे करें. सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में, हाथ धोने के बारे में उन्हें लगातार जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-उन्नाव: कोरोना को लेकर PM के खिलाफ भ्रामक आडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

Last Updated : Apr 13, 2020, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details