उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साक्षी महाराज ने प्रज्ञा ठाकुर का किया समर्थन, कांग्रेस पर बोला हमला - गठबंधन

उन्नाव में भाजपा के सांसद और प्रत्याशी साक्षी महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने प्रज्ञा का विवादित बयान न देखा और न ही पढ़ा. साक्षी ने प्रज्ञा का बचाव किया और कांग्रेस पर निशाना साधा.

साक्षी महाराज

By

Published : Apr 24, 2019, 7:41 AM IST

उन्नाव: जहां एक तरफ शहीद हेमंत करकरे को देशद्रोही बताने को लेकर प्रज्ञा ठाकुर विवादों में घिरी हुई हैं. भाजपा से भी प्रज्ञा के बयान से पल्ला झाड़ लिया गया है. वहीं उन्नाव से भाजपा सांसद और प्रत्याशी साक्षी महाराज ने ईटीवी से बातचीत करते हुए प्रज्ञा ठाकुर का समर्थन किया और लोगों से उन्हें जीत कर लोकसभा भेजने की अपील भी की. अच्छे दिन आ गए हैं, इस बात उन्होंने मायावती और मुलायम सिंह का उदाहारण दिया.

साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर बोला हमला

इतना ही नहीं, साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया. जयाप्रदा को लेकर आजम के बेटे अब्दुल्लाह द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर उन्होंने उसकी तुलना जम्मू के शेख अब्दुल्लाह से कर दी. इसके साथ ही साक्षी ने दावा किया कि 2019 के बाद गठबंधन करने की कोई भी भूल नहीं करेगा.

उन्नाव में भाजपा के सांसद और प्रत्याशी साक्षी महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने प्रज्ञा का विवादित बयान न देखा और न ही पढ़ा. साक्षी ने प्रज्ञा का बचाव किया और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिंदू और भगवा आतंकवाद करके प्रज्ञा ठाकुर पर जो अनैतिक और दुराचार किया था, भारतीय जनता पार्टी ने एक धर्माचार्य का सम्मान करके ऐतिहासिक काम किया है. यही नहीं, साक्षी ने जनता से प्रज्ञा ठाकुर को जिता कर लोकसभा भेजने की अपील भी की.

गठबंध चारों खाने चित है
जयाप्रदा को लेकर आजम का खान के बेटे अब्दुल्लाह द्वारा अनारकली कहने को लेकर साक्षी ने अब्दुल्लाह की तुलना कश्मीर के शेख अब्दुल्लाह से करते हुए कहा कि इन जैसे लोगों से सही बात की अपेक्षा नहीं की जा सकती. गठबंधन पर साक्षी ने कहा कि गठबंधन चारों खाने चित हो चुका है. इन बातों के अलावा कुछ बात नहीं है. उनकी हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी है. पूरे देश में गठबंधन की जमानत जब्त होने वाली है. 2019 के चुनाव के बाद लोग गठबंधन करना भूल जाएंगे.

आ गए हैं अच्छे दिन
अच्छे दिन पर उन्होंने कहा कि आ गए हैं अच्छे दिन. 24 साल बाद जब मायावती मुलायम के बगल में बैठ कर अपने को महफूज समझ रही हैं तो अच्छे दिन तो आ ही गए हैं. अच्छे दिन तो और आ गए हैं, तभी तो राहुल गांधी तिलक छाप लगाने लगे, मंदिर जाने लगे हैं. यही नहीं साक्षी ने कहा प्रियंका मंदिर जाने लगी हैं और गंगा यात्रा करने लगी हैं तो ऐसे में तो अच्छे दिन आ ही गए हैं. साक्षी ने कहा कि इस बार भारत की जनता पर राष्ट्रवाद सिर चढ़कर बोल रहा है, इसलिए अबकी बार 400 पार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details