उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्टेयरिंग जाम होने से पलटी रोडवेज बस, 15 यात्री घायल - तेज रफ्तार रोड़वेज बस पलटी

यूपी के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर एक रोडवेज बस पलट गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए.

10 से ज्यादा लोग घायल
10 से ज्यादा लोग घायल

By

Published : Mar 25, 2021, 7:13 AM IST

Updated : Mar 25, 2021, 8:16 AM IST

उन्नाव:जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र से गुजरे लखनऊ-कानपुर हाईवे पर रात 1 बजे हादसा हो गया. यहां गोरखपुर से कानपुर जा रही रोडवेज बस UP 53 CT 5871 स्टेयरिंग जाम होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए. यह बस 28 यात्रियों को लेकर गोरखपुर से कानपुर के लिए निकली थी. जानकारी पाकर मौके पर सदर कोतवाल दिनेश मिश्रा सहित पुलिस कर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.



घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने घायलों को उन्नाव के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है. घटना के बाद मौके पर बस को क्रेन से साइड में करा कर और दूसरी बस मंगा कर शेष यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर भिजवाया गया.

स्टेयरिंग जाम होने से हुआ हादसा
गोरखपुर जिला के खजनी थाना क्षेत्र के मऊ धरमंगल गांव निवासी बस चालक रामा यादव ने बताया कि वह बुधवार को गोरखपुर से 28 यात्रियों को लेकर कानपुर के लिए निकले थे, तभी उन्नाव में रात लगभग 1:00 बजे लखनऊ-कानपुर हाईवे पर पंडित दीनदयाल स्टेडियम के सामने अचानक प्रेशर स्टीयरिंग जाम होने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे हादसे में बस के कंडक्टर कानपुर के घाटमपुर निवासी (23) वर्षीय जितेंद्र कुमार, रमापति (35) सीताराम (80) जाजमऊ के मुकुट शहीद का भट्ठा निवासी 19 वर्षीय नूर आलम समेत 15 लोग घायल हो गए.

Last Updated : Mar 25, 2021, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details