उन्नाव: पुरवा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की सुबह सड़क हादसा हो गया. कानपुर अचलगंज मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने लोडर में टक्कर मार दी. जिससे लोडर में सवार पिता और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर पुलिस कोतवाली में खड़ा कर लिया है. पुलिस आगे की विधि कार्रवाई में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक अचलगंज मार्ग स्थित भूलेमऊ पेट्रोल पंप के पास से लोडर में सवार होकर पिता और बेटा कानपुर से पुरवा की तरफ जा रहे थे. तभी, पुरवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने लोडर में टक्कर मार दी. टक्कर भीषण होने के चलते लोडर में सवार चालक कृष्ण कुमार (35) और उनके पिता रामशंकर त्रिवेदी (50) गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को पुरवा सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल राम शंकर त्रिवेदी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में रामशंकर त्रिवेदी ने भी दम तोड़ दिया.