उन्नावः जिले में दलित युवती हत्याकांड में परिजनों के अनुरोध पर डीएम ने पीजीआई के डॉक्टरों से दलित युवती के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया था. दोनों पोस्टमार्टम रिपोर्टों में भिन्नता पाए जाने से परिजन मेडिकल बोर्ड से शव की जांच कराने की मांग कर रहे हैं. कल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से कांग्रेस की लीगल कोआर्डिनेटर लगातार परिजनों के साथ रहकर पूरी रात धरना देती रहीं. वहीं, बुधवार शाम छह बजे प्रियंका गांधी भी परिजनों से मुलाकात करने पहुंच रहीं हैं.
गौरतलब है कि बीती 10 फरवरी को करीब दो माह से लापता दलित युवती का शव सपा सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय फतेह बहादुर सिंह के आश्रम के बगल खाली पड़े प्लॉट में जमीन में दबा मिला था. मंत्री के बेटे रजोल सिंह पर युवती का अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगा है. बीते दिनों बहुजन समाजवादी पार्टी से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सीमा कुशवाहा ने पीड़ित परिवार से मिलकर उसे हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था. अब इस मामले में कांग्रेस पीड़ित परिवार से मिलकर उसे न्याय दिलाने की के लिए कल से धरना प्रदर्शन कर रही है.
बीते दिनों बहुजन समाजवादी पार्टी से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सीमा कुशवाहा ने पीड़ित परिवार से मिलकर उसे हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था वहीं अब इस पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार से मिलकर उसे न्याय दिलाने की आस लेकर कल से धरना प्रदर्शन कर रही है कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कल दलित युवती के दोबारा पोस्टमार्टम होने के बाद आई रिपोर्टों में भिन्नता पाए जाने से पूरी रात धरने पर बैठे रहे वही लीगल कार्रवाई करते हुए हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है कि युवती के शव का मेडिकल बोर्ड से परीक्षण कराया जाए वही पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने आज पीड़ित परिवार से शाम 6:00 बजे मुलाकात करेंगी.