उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में अपराधियों के लिए तो, मगर महिलाओं के लिए नहीं है जगह: प्रियंका गांधी

उन्नाव पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे तो लगता है कि देश में अपराधियों नहीं बल्कि महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं हैं.

etv bharat
प्रियंका गांधी ने सरकार पर साधा निशाना.

By

Published : Dec 7, 2019, 4:11 PM IST

उन्नाव:जिले के बिहार थाना क्षेत्र में पीड़िता की मौत के बाद शनिवार को प्रियंका गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंची. भारी पुलिस फोर्स के बीच प्रियंका परिवार से लगभग 20 मिनट तक बात करती रहीं. परिवार से बातचीत के बाद प्रियंका ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधियों के लिए नहीं बल्कि महिलाओं के लिए जगह नहीं बची है. इसी का नतीजा है कि महिलाएं आज बाहर नहीं निकल सकतीं.

प्रियंका गांधी ने सरकार पर साधा निशाना.

सरकार पर जमकर बरसींप्रियंका गांधी

  • पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची प्रियंका ने परिवार से बातचीत कर उनकी बातें सुनी.
  • मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रियंका ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.
  • प्रियंका ने कहा कि सरकार कहती है प्रदेश में अपराधियों के लिए जगह नहीं है, जबकि मुझे लगता है कि प्रदेश में महिलाओं के लिए जगह नहीं बची है.
  • आज महिलाएं बाहर नहीं घूम सकतीं और न ही स्कूल जा सकती हैं.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव मामले की पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details