उन्नाव: बिहार थाना क्षेत्र में पीड़िता के साथ हुई दरिंदगी और देर रात इलाज के दौरान हुई मौत के बाद पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी ने परिवार से बातचीत की. इस दौरान प्रशासन की व्यवस्था से प्रियंका नाराज दिखीं, क्योंकि पीड़ित परिवार के लिए प्रशासन ने सार्वजनिक तौर पर मिलने के इंतजाम किए थे, जबकि प्रियंका पीड़ित के परिवार से अकेले मिलना चाहती थी. जिसके बाद नाराज प्रियंका पीड़िता की भाभी का हाथ पकड़कर अकेले कमरे में परिवार के साथ चली गईं और बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत की.
उन्नाव: पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंची प्रियंका, बंद कमरे में की बातचीत - unnao latest news
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पीड़िता के परिवार से प्रियंका गांधी मिलने पहुंची. इस दौरान उन्होंने पीड़िता के परिवार से काफी देर तक बंद कमरे में बातचीत की.
पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंची प्रियंका.
पीड़िता के परिवार से प्रियंका ने की बातचीत
- उन्नाव पहुंची प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से लगभग 20 मिनट तक बात की.
- इस दौरान पीड़ित परिवार लगातार प्रियंका से सिर्फ इंसाफ मिलने की बात करता रहा.
- पीड़ित परिवार ने आरोपियों के लिए या तो फांसी या फिर हैदराबाद जैसे एनकाउंटर की मांग की है.
- पीड़ित परिवार ने लंबी न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा न करने की बात कही.
- प्रियंका ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि पीड़िता के परिवार का ख्याल रखें.