उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रियलिटी चेक: रैन बसेरा में अव्यवस्थाओं का अंबार

रात में ठंडी हवाएं व सुबह गलन अब परेशान करने लगी है. ऐसे में रैन बसेरा में रहने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने उचित इंतजाम नहीं किए हैं. प्रशासन की अनदेखी के चलते महिलाएं व बच्चे खुले आसमान के नीचे बिना कंबल के रात गुजारने को लेकर मजबूर हैं.

रैन बसेरा में अव्यवस्थाओं का अंबार
रैन बसेरा में अव्यवस्थाओं का अंबार

By

Published : Dec 31, 2020, 7:49 AM IST

उन्नाव: योगी सरकार ने कड़कड़ाती ठंड के मद्देनजर सभी जिलों में रैन बसेरे के इंतजाम करने के निर्देश दिए. बावजूद इसके जिले के किला थाना क्षेत्र के रैन बसेरे में जरूरतमंदों के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई. ईटीवी भारत ने जब रियलिटी चेक किया तो रैन बसेरे में रहने वाले लोगों ने प्रशासन की अनदेखी बताते हुए खामियां गिनानी शुरू कर दी.

कंबल के भी नहीं इंतजाम
जिले के किला थाना क्षेत्र स्थित फैसल हसन नाम के रैन बसेरे में रहने वाले बेसहारा लोगों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से उन्हें न ही कंबल दिया गया है और न ही बिस्तर दिया गया. वे लोग इस ठंड में खुद से बिस्तर व रजाई का इंतजाम करके बसेरे में ठहरे हुए हैं.

जिला प्रशासन की अनदेखी.

ब्लॉक हो गए हैं शौचालय
रैन बसेरे में रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें शौच जाने के लिए खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर बने शौचालय भरे पड़े हैं, जिनकी देखरेख के लिए कोई भी नहीं आता है. इस बारे में कई बार शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

रैन बसेरे में रहने वाले नूर मोहम्मद दिन में हींग बेचने का काम करके अपने परिवार के लिए दो पल की रोटी का इंतजाम करते हैं. उन्होंने भी कहा कि उन्हें प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं दी गई.

इस रैन बसेरे में अपने परिवार के साथ रह रही शांति बताती हैं कि यहां रहने वालों में से किसी को भी सरकार से मदद नहीं मिली है. किसी तरह अपना जीवन-यापन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस बात का सुध नहीं ले रहा है.

ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में सरकार के रैन बसेरों को लेकर किए गए दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी कि उन्नाव जिला प्रशासन की नींद कब टूटती है, जिससे इन बेसहारा लोगों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली सुविधाएं मुहैया हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details