उन्नाव: जिले में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर की अगुवाई में महिलाओं पर हो रहे अपराध को रोकने के लिए ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. इसके तहत 29 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. यह सभी वह आरोपी हैं, जिन्होंने महिला संबंधी अपराध किए हैं.
- अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उन्नाव पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार चलाया.
- महिला संबंधी अपराध करने वाले अपराधियों को पकड़ कर पुलिस जेल भेज रही है.
- अब तक 29 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
- इन गिरफ्तार अभियुक्तों में विभिन्न मामलों और आबकारी अधिनियम के तहत भी लोग गिरफ्तार किए गए हैं.