उन्नाव: शहर कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल में बच्चा चोरी की आशंका में एक वृद्धा और युवती को हिरासत में लिया है. पुलिस पूछताछ में वृद्धा ने अपना नाम शोभावती और युवती ने सिमरन कश्यप बताया है. पुलिस आगे की पूछताछ में जुटी हुई है.
उन्नाव: बच्चा चोरी की आशंका पर वृद्धा व युवती को पुलिस ने पकड़ा - child theft news
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस ने बच्चा चोरी की आशंका में एक वृद्धा और युवती को हिरासत में लिया है. पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम शोभावती और सिमरन कश्यप बताया है.
![उन्नाव: बच्चा चोरी की आशंका पर वृद्धा व युवती को पुलिस ने पकड़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4462076-352-4462076-1568657606248.jpg)
पुलिस ने एक वृद्धा और युवती को हिरासत में लिया.
क्या है पूरा मामला
- मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है.
- जिला अस्पताल में सोमवार देर रात एक वृद्धा और युवती पहुंची.
- वृद्धा और युवती की संदिग्ध हरकतों को देखते हुए पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई.
- पुलिस पूछताछ में वृद्धा ने अपना नाम शोभावती और युवती ने सिमरन कश्यप बताया है.
- पुलिस दोनों से आगे की पूछताछ में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: कुशीनगर: सौतेली मां के साथ जमीन विवाद को लेकर घिरे पूर्व सांसद