कुशीनगर: पूर्व मंत्री राजमंगल पाण्डेय की दूसरी पत्नी के पुत्र और कुशीनगर के पूर्व सांसद राजेश पाण्डेय इन दिनों अपनी पैतृक संपत्ति को लेकर विवादों में हैं. राजमंगल पाण्डेय की तीसरी पत्नी रमाराज पाण्डेय ने पति द्वारा वसीयत की गयी जमीन को बेचने और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कसया कोतवाली में अपना प्रार्थना सौंपा है.
पूर्व मंत्री राजमंगल पाण्डेय का परिवार इन दिनों संपत्ति विवाद को लेकर चर्चा में है. उनकी तीसरी पत्नी रमाराज पाण्डेय ने उनकी दूसरी पत्नी के पुत्र और पूर्व भाजपा सांसद राजेश पाण्डेय पर धोखाधड़ी कर वसीयत की जमीन को बेचने का आरोप लगाया है. रमाराज पाण्डेय द्वारा अपने क्षेत्र के कसया कोतवाली में पूरे दस्तावेज के साथ सौंपे गए प्रार्थना पत्र में पूर्व सांसद पर धोखाधड़ी के आरोपों के बारे में अपना कानूनी तर्क भी दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद ने यूपी के मंदिरों को उड़ाने की दी धमकी
कसया स्थित अपने आवास राजभवन पर मीडिया से बात करते हुए रमाराज ने पूर्व भाजपा सांसद और अपने सौतेले पुत्र पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने पास में मौजूद साक्ष्यों को भी साझा किया है. उन्होंने कहा कि मेरे पति द्वारा मुझे वसीयत की गई जमीन और मकान को राजेश पाण्डेय 26 साल बाद अपने नाम कराकर बेचने मे लगे हैं, जबकि इसी भूमि का मुकदमा हाई कोर्ट में विचाराधीन है. बता दें कि राजमंगल पाण्डेय ने अपने जीवन काल मे तीन शादियां की थीं. इसके साथ ही उनकी कई जगहों पर काफी सम्पत्ति भी थी. वही सम्पत्ति आज विवाद का केन्द्र बनी हुई है.