उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत 31 लोगों की हुई गिरफ्तारी

उन्नाव पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के दिशा निर्देशन में महिला संबंधी अपराध पर रोक लगाने के लिए ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. शुक्रवार को उन्नाव पुलिस ने भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

etv bharat
आरोपी

By

Published : Jan 3, 2020, 10:40 PM IST

उन्नाव:उन्नाव पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत शुक्रवार को उन्नाव पुलिस ने भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं इस तरह की गिरफ्तारी से जहां अपराधियों के मन में डर व्याप्त है, वहीं महिला अपराधों पर अंकुश लगाने की ओर एक बेहतर कदम है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उन्नाव पुलिस का ऑपरेशन प्रहार

  • उन्नाव में महिलाओं पर होने वाले अपराध को नियंत्रित करने के लिए उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया है.
  • इस ऑपरेशन के तहत अब तक 31 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
  • शुक्रवार को उन्नाव पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
  • गिरफ्तार पांचो अपराधी अलग-अलग थाना क्षेत्र से हैं और अलग-अलग अपराधों की श्रेणी में आते हैं.

इसे भी पढ़ें -मेरठ: गोपनीय पत्र लीक किये जाने के मामले में नोएडा SSP से मांगा गया स्पष्टीकरण

पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, जिसमें ऑपरेशन प्रहार के तहत अब तक 31 लोगों को उन्नाव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य मामलों में आज 5 लोगों को उन्नाव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
-विनोद कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details