उन्नाव:रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सदर कोतवाली पुलिस वांछित को पकड़ने के लिए अभियान चला रही थी. पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे 20 हजार के इनामी वांछित को शहर के एक चौराहे से गिरफ्तार किया है.
उन्नाव: अभियान के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का इनामी बदमाश
उन्नाव पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई मामलों में वांछित चल रहा था. आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट का भी आरोप है.
पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार-
सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को वांछितों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक 20 हजार इनामी बदमाश को धर दबोचा. अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि कई मामलों में वांछित छोटू उर्फ अनुज सिंह निवासी मगरवारा जो 20 हजार का इनामी और गैंगस्टर एक्ट का आरोपी है.
वह करीब एक साल से फरार चल रहा था. रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही इस काम के लिए कोतवाली पुलिस को उन्नाव पुलिस अधीक्षक सम्मानित करेंगे. बता दें कि वांछित के खिलाफ सदर कोतवाली के साथ ही गंगा घाट में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने करोल मोड़ से वांछित को गिरफ्तार किया है.