उन्नावः15 जून को सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान उन्नाव जिलाधिकारी ने 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' आदेश जारी किया था. जिलाधिकारी का यह आदेश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. इस फैसले को लेकर ना सिर्फ आम जनता नाराज है बल्कि साथ में पेट्रोल पंप संचालक भी फैसले के खिलाफ खड़े हैं.
नो हेलमेट नो पेट्रोल आदेश की अवहेलना.
⦁ उन्नाव में 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' आदेश का विरोध कर रहे पेट्रोल पंप संचालक.
⦁ 15 जून सड़क सुरक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप संचालकों को आदेश दिया था.
⦁ पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से बिना हेलमेट पेट्रोल ना दिए जाने का कोई भी नियम नहीं है.
⦁ 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' के आदेश से पेट्रोल पंप संचालकों को कैश का नुकसान हो रहा है.
⦁ हेलमेट यातायात का विषय है इसके लिए प्रशासन को वाहनों का चालान करना चाहिए .