उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: अंतिम संस्कार करने जा रहे परिजन हुए हादसे का शिकार - unnao city news

परिवार के एक सदस्य के अंतिम संस्कार के लिये जा रहे परिजन पिकअप वैन के अनियंत्रित हो जाने से सड़क हादसे का शिकार हो गये. इस सड़क हादसे में जनाजे में शामिल सभी 20 लोग घायल हो गए.

सड़क हादसे में घायल परिजन.

By

Published : Feb 26, 2019, 3:35 PM IST

उन्नाव:बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र मेंअंतिम संस्कार करने जा रहेमिट्ठू खेड़ा गांव निवासी परिजन पिकअप वैन के अनियंत्रित होने सेसड़कहादसे का शिकार हो गए. इस सड़क हादसे मेंपिकअप वैनसवार सभी20 लोग घायल हो गए.सड़क हादसे केघायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है.जनाजे में शामिल लोगों के सड़क हादसे मेंघायल होनेखबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और आनन-फानन मेंसीएचसी पहुंचकर अपनों का हाल जाना.

अंतिम संस्कार करने जा रहे परिजन हुए हादसे का शिकार.

सोमवार कोपिकअप वैनसवार लोग उस समय दुर्घटना का शिकार हो गए जब वेघर के एक मृत सदस्य का अंतिम संस्कार करने नानामऊ घाट जा रहे थे.इस दौरानपिकअप वैन अनियंत्रित होकरपलटगया जिससे इसमें सवार 20 लोगों के चोटें आई है.इस सड़क सभी घायलों कोबांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में घायलों की देख-रेख कर रहे डॉक्टर सौरभ टंडन ने बताया कि यहां पर 16 लोग आए थे जिनमें 6 लोगों की हालत गंभीरहोने के कारण उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है वहीं अन्य का उपचार यहीं परजारीरहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details