उन्नाव: बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव बेवली इस्लामाबाद निवासी 23 वर्षीय रिंकू सक्सेना पुत्र सुरेंद्र किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने अपनी रिश्तेदारी संडीला क्षेत्र गया हुआ था. जहां से बाइक द्वारा वह घर लौट रहा था. तभी बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के बांगरमऊ संडीला मार्ग पर गांव संतानकोट के निकट, उसे सामने से आ रही एक तेज गति की बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
बस और बाइक की टक्कर में एक की मौत
उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सड़क हादसा हो गया. बताया जाता है कि मांगलिक कार्यक्रम से घर लौटते समय एक बाइक सवार युवक को बस ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई.
सड़क हादसा.
इसे भी पढ़ें- कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने दिए एक करोड़ रुपये
राहगीरों की सूचना पर मरणासन्न हालत में उसे बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बेहटा थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया.