उन्नाव:अजगैन थाना क्षेत्र भीतरेपारा गांव से होकर जा रही तेज रफ्तार पिकअप सड़क किनारे खाई में पलट गई. इससे पिकअप में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देख ग्रामीण मौके पर आ गए. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पीआरबी मौके पर पहुंची और सबको निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में भर्ती कराया.
पिकअप पलटने से एक की मौत, कई घायल - उन्नाव में सड़क हादसा
उन्नाव में अजगैन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप सड़क किनारे खाई में पलट गई. इससे पिकअप में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें से एक की मौत हो गई.
पिकअप पलटी.
पढ़ें:युवती को अश्लील मैसेज भेजने के चलते दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, 6 से ज्यादा लोग घायल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. बाकी सभी घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया है. इसमें से एक की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में भर्ती कराया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.