उन्नाव:सई नदी पर बने जर्जर पुल के पास शुक्रवार को सुबह शौच करने गई एक बुजुर्ग महिला की नदी में डूबकर मौत हो गई. हादसे के वक्त खेतों की ओर निकले ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मिर्जापुर अजिगांव निवासी शिव देवी (52) पत्नी सतपाल कश्यप शुक्रवार तड़के शौच के लिए सई नदी पर बने जर्जर लकड़ी के पुल को पार करके जा रही थी. इसी दौरान अचानक महिला का पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गई. खेतों की तरफ जाते हुए ग्रामीणों ने महिला को नदी में गिरता देख परिजनों और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उन्नाव: शौच के लिए गई बुजुर्ग महिला की नदी में डूबने से हुई मौत - सई नदी में डूबकर बुजुर्ग महिला की मौत
उन्नाव में शुक्रवार सुबह सई नदी पर बने जर्जर पुल के पास शौच करने गई एक बुजुर्ग महिला की नदी में डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि यह इस पुल पर पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं. लकड़ी के पुल को पार्क करते समय गांव में होने वाली यह सातवीं घटना है. इस पुल को पार करते समय क्षेत्र के लोगों की रूह कांप जाती है. क्षेत्रीय ग्रामीण वर्षों से पुल के निर्माण को लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराते आए हैं. इसे लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी हुआ, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. वहीं ताजा घटना को लेकर ग्रामीणों में अधिकारियों के खिलाफ रोश व्याप्त है.