उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: नोडल अधिकारी ने निरीक्षण कर लिया लॉकडाउन का जायजा - उन्नाव नोडल अधिकारी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में 3 दिन के लगाए गए लॉकडाउन के दौरान जनपदों में नोडल अधिकारी भेज कर जिलों का निरीक्षण करवा रहे हैं. निरीक्षण के दौरान अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. साथ ही लॉकडाउन की गाइडलाइंस के अनुसार कार्य होने के निर्देश भी दे रहे हैं.

मोहल्लों का निरीक्षण करते नोडल अधिकारी
मोहल्लों का निरीक्षण करते नोडल अधिकारी

By

Published : Jul 10, 2020, 6:47 PM IST

उन्नाव:योगी सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लगाए गए 3 दिन के लॉकडाउन के दौरान जनपदों में नोडल अधिकारी भेजकर जिलों की हकीकत परखी जा रही है. इसके तहत उन्नाव जिले में भी नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है. शुक्रवार लॉकडाउन के पहले दिन उन्नाव पहुंचे नोडल अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने शहर के कई मोहल्लों में जाकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बता दें शासन से भेजे गए नोडल अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने उन्नाव जिले के मोहल्लों में जाकर लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को मोहल्ले वासियों की समस्याओं को तुरंत ठीक कराने के दिशा-निर्देश दिए.

निरीक्षण के बाद नोडल अधिकारी ने उन्नाव के उमा शंकर दीक्षित संयुक्त चिकित्सालय का भी औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने डॉक्टरों की उपस्थिति व दवाओं के स्टाक से लेकर कोविड-19 से बचाव की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. वहीं अस्पताल में बने जन औषधि केंद्र में कम दवाई होने के चलते उन्होंने उन्नाव सीएमएस को निर्देशित किया कि औषधि केंद्र में सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए.

निरीक्षण के उपरांत मीडिया से बात करते हुए नोडल अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि 3 दिन के लॉकडाउन में शासन की तरफ से उनको भेजा गया है. वह 3 दिन जनपद में रुक कर जनपद वासियों की समस्याओं से रूबरू होंगे और संबंधित रिपोर्ट शासन को भेजेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि आज उन्होंने दो मोहल्लों का निरीक्षण किया है. साथ ही जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वहां कुछ अव्यवस्थाएं मिली हैं, जिन्हें ठीक कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details