उन्नाव: भीषण गर्मी और तपिश से बेहाल लोगों के लिए सोमवार को मानसून की पहली बारिश राहत लेकर आई. वहीं नगर पालिका की मनमानी की वजह से ये बारिश लोगों के लिए किसी आफत की बारिश से कम नहीं साबित हुई.
- सोमवार देर शाम शुरू हुई रिमझिम बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई.
- बारिश से देखते ही देखते पूरा शहर जलमग्न हो गया.
- नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई के नाम पर करोड़ों की धांधली की खबर को दो दिनों पहले ही ईटीवी भारत ने दिखाई थी.
- नालों की सफाई न होने से पालीथिन से ढके नाले बारिश में उफना गए और बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा.
- बारिश से सड़क के किनारे गुजारा करने वाले किसानों की सब्जियां भी पानी में बह गईं.
- पूरे शहर में जलभराव होने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया.
- सरकारी कार्यालय भी बारिश के पानी में डूब गए.
- नगरपालिका की इस लापरवाही से परेशानी झेल रहे लोगों ने सरकार पर भी सवाल खड़े किए.
- लोगों ने विधायकों और अन्य जन प्रतिनिधियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया