उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नसरुद्दीन शाह के बयान पर भड़के सांसद साक्षी महाराज, बोले हिंदुस्तान की ओर देखने पर गोलियों से छलनी कर देंगे छाती

उन्नाव में भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने नसरुद्दीन शाह के बयान पर तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान हमारा है, हिंदुस्तान की 1 इंच जमीन लेने वालों की छातियां गोली से छलनी कर दी जाएगी. पूर्व में तो तलवार के दम पर इस्लाम कबूल करवाया गया था.

सांसद साक्षी महाराज
सांसद साक्षी महाराज

By

Published : Dec 31, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 11:03 PM IST

उन्नाव :भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज (MP Sakshi Maharaj) ने नसरुद्दीन शाह के बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि पता नहीं हमारे देश के अभिनेताओं को क्या हो गया है. इनको पाकिस्तान से पता नहीं किस लिए मोहब्बत जाग जाती है. साक्षी महाराज ने तंज कसते हुए कहा कि जिसे पाकिस्तान में अच्छा लगता है वे पाकिस्तान चला जाए. यहां भारत में क्यों रह रहे हैं?

इसे भी पढ़ेंःसाक्षी महाराज बोले- रात्रि कर्फ्यू जनता को तैयार करने की योजना

अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले भारतीय जनता पार्टी से सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि हिंदुस्तान हमारा है, हिंदुस्तान की 1 इंच जमीन लेने वालों की छातियां गोली से छलनी कर दी जाएगी. सक्षी महाराज ने कहा कि हमने ना मस्जिद तोड़े हैं और ना चर्च जबकि अन्य धर्म समुदाय के लोगों ने 30000 मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनवाई है. वहीं, उन्होंने कहा कि पूर्व में तो तलवार के दम पर इस्लाम कबूल करवाया गया था. हम इकलौते हैं, जो संपूर्ण विश्व के कल्याण की बात करते हैं. वहीं, साक्षी महाराज ने कहा कि हम लोग तो सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया वाले पथ पर चलते हैं.

गौरतलब है कि कलाकार नसीरुद्दीन शाह (Artist Naseeruddin Shah) ने एक बार फिर सुर्खियों में आ गये हैं. एक इंटरव्यू में शाह ने कई बयान दिए, जिसके बाद बवाल शुरु हो गया है. सोशल मीडिया पर भी कई प्रतिक्रिया आई है. उनके समर्थन और विरोध में टिप्पणियां शुरु हो गई हैं.

दरअसल, उक्त लाकारन ने हरिद्वार में धर्म संसद को लेकर विस्तार से अपनी प्रतिक्रिया दी और अपनी राय रखी है. शाह ने कहा कि मुसलमानों के बीच भय पैदा करने की साजिश की जा रही है, लेकिन मुसलमान हार नहीं मानेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 31, 2021, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details