उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में बोले सांसद साक्षी महाराज, चीता, चीता को ही लेकर आएगा कुत्ते को नहीं - उन्नाव में सेवा पखवाड़ा

उन्नाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए ब्लड डोनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि चीता चीता को ही लेकर आएगा कुत्ते को नहीं.

etv bharat
सांसद साक्षी महाराज

By

Published : Sep 17, 2022, 4:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 6:37 PM IST

उन्नाव: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 72वें जन्मदिन पर उन्नाव में कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि शामिल सांसद साक्षी महाराज उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से गुजारिश करेंगे कि यदि जरूरत पड़े तो वह पीएम मोदी को मेरी भी उम्र दें दे, मुझे कोई गुरेज नहीं होगा. चीता लाने को लेकर कहा कि चीता चीता को ही लेकर आएगा कुत्ते को नहीं.

उन्नाव बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कि कहा कि 17 सितंबर पीएम मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक इस सेवा पखवाड़े (Sewa Pakhwada in Unnao) का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय निर्माण में अगर साक्षी महाराज के जीवन की आवश्यकता हो तो मैं अपनी आयु पीएम को देने के लिए तैयार हूं, क्योंकि पीएम मोदी जैसे लोग हजारों-हजारों सालों में एक बार पैदा होते हैं. यह अवतारी लोग हैं. यह धर्म की स्थापना करने के लिए दुष्टों का संहार करने के लिए इस धरा पर आते हैं.

जानकारी देते हुए बीजेपी सांसद साक्षी महाराज

नया भारत सुभाष चंद्र बोस के अधूरे सपने शहीदों के अधूरे सपने जो कुछ अधूरा सपना रह गया था. उसे पूरा करने का काम पीएम मोदी ने किया है. उसी के आधार पर आज हम लोगों ने उन्नाव में पहली जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा रक्तदान से प्रारंभ हो रहा है. कहा कि मैं भगवान के श्री चरणों में नतमस्तक होकर प्रार्थना करता हूं कि हमारी राष्ट्र के प्रति मोदी के प्रति आशीर्वाद बना कर रखें ताकि उनकी बहुत लंबी आयु हो.

यह भी पढ़ें- यूपी में फैक्ट्रियां अब बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स में लगेंगी, कानपुर, आगरा और गोरखपुर से होगा आगाज

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास चेहरों की कोई कमी नहीं है. अभी योगी का छक्का नहीं देखा. कल तक तो उनका बुलडोजर चल रहा था. लेकिन हां मोदी केवल भारत के नहीं मोदी विश्व के नेता हैं और यह सौभाग्य है कि भारत को विश्व का सबसे बड़ा नेता मिला है. जिसके लिए मैं राष्ट्र को बधाई देता हूं. बता दें कि जब साक्षी महाराज से महंगाई को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्यों घबरा रहे हैं चीता चीता को ही लेकर आएगा कुत्ते को थोड़ी ना लेकर आएगा.

Last Updated : Sep 17, 2022, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details