उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी ने छत में लगे कुंडी में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने जब युवती का शव कमरे में लटके हुआ देख तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में युवती के शव को नीचे उतारा.
उन्नाव: किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - उन्नाव समाचार
उन्नाव में अज्ञात कारणों के चलते एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
ग्रामीण और ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लेकिन परिजनों के साथ ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने भी घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी. गुपचुप तरीके से परिजनों और ग्रामीणों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही किशोरी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.