उन्नाव: मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही महिला किसानों पर लाठीचार्ज किए जाने को लेकर महिला आयोग की सदस्य उन्नाव पहुंचीं. यहां उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए ऐसे पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए मनोरमा शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार महिलाओं को लेकर कई योजनाएं चला रही हैं. ऐसे में महिलाओं पर लाठियां चलाने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.
उन्नाव पहुंचीं महिला आयोग की सदस्य, कहा- किसानों पर ज्यादती करने वाले होंगे दंडित
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में किसानों के प्रदर्शन के बाद महिला किसानों पर हुए लाठीचार्ज को यूपी महिला आयोग की सदस्य मनोरमा शुक्ला ने गलत ठहराया है. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने महिलाओं पर लाठियां बरसाई हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मनोरमा शुक्ला
कन्या सुमंगला योजना की बैठक में शामिल हुईं महिला आयोग की सदस्य
- यूपी महिला आयोग की सदस्य मनोरमा शुक्ला ने कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक की.
- ट्रांस गंगा सिटी में भूमि अधिग्रहण को लेकर महिला किसानों पर लाठीचार्ज को उन्होंने गलत ठहराया.
- उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारें महिलाओं के प्रति बेहद संजीदा हैं.
- महिला किसानों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.
- ऐसे लोग बिल्कुल भी नहीं बख्शे जाएंगे, जिन्होंने महिलाओं पर लाठियां बरसाई हैं.
इसे भी पढ़ें-उन्नावः पुलिस से परेशान किसान घर छोड़ कर जाने के लिए मजबूर