उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में हुए भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बची बाइक सवार की जान, जाने कैसे.. - रोजवेज बस से डंपर टकराया

उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में आज एक दिल दहला देने वाला हादसा होते-होते बच गया. ये हादसा उस वक्त हुआ जब कानपुर से लखनऊ जा रही एक रोजवेज बस से डंपर टकरा गई. जिससे बस अनियंत्रित होकर एक बाइक को ठोकर मार दी.

बाल-बाल बची बाइक सवार की जान
बाल-बाल बची बाइक सवार की जान

By

Published : Jan 4, 2022, 3:29 PM IST

उन्नावः किसी ने सच ही कहा है जाको राखे साइयां मार सके न कोय जी हां ये कहावत तब चरितार्थ हुई जब उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा होते-होते बच गया. इसमें कानपुर से लखनऊ जा रही एक रोडवेज बस डंपर से जा टकरायी. इसी दौरान बस बेकाबू होकर एक बाइक सवार को ठोकर मार दी. जिसमें बाइक के परखच्चे उड़ गए. लेकिन बाइक सवार को खरोच तक नहीं आई.

आपको बता दें कि उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के पास कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही एक रोडवेज बस एक डंपर से जा टकराई. जिससे तेज गति में बस ने एक मोटरसाइकिल सवार जो दही थाने की ओर से उन्नाव शहर आ रहा था.

इसे भी पढ़ें- आगरा में अश्लील वीडियो बनाकर किशोरी को ब्लैकमेल करने वाले तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज

इसी दौरान बेकाबू बस का अगला टायर मोटरसाइकिल के ऊपर से चढ़ता हुआ निकल गया. लेकिन इस बीच बाइक सवार की होशियारी ने उसे बचा लिया. वो मोटरसाइकिल से नीचे कूद गया. जिसकी वजह से वो एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गया. इस हादसे को देख आस-पास के लोगों के होश फाख्ता हो गये. उनका कहना था कि इतना भयावह हादसे में बाइक सवार का बच जाना एक आश्चर्य ही है. सबसे बड़ी बात उस बाइक सवार को एक खरोंच तक नहीं आई.

इसे भी पढ़ें-SMNRU में यौन शोषण: पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल और यूजीसी से की शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details