उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफिया पर पर बड़ी कार्रवाई, सपा नेता की करोड़ों की संपत्ति कुर्क - सपा नेता की संपत्ति कुर्क

समाजवादी पार्टी के नेता और उन्नाव जिले में चिन्हित भू माफिया सुरेश पाल (Suresh Pal property attached) की उन्नाव प्रशासन ने एक करोड़, 10 लाख, 80 हजार की चल और अचल संपत्ति जब्त कर ली है.

Etv Bharat
सपा नेता की एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

By

Published : Sep 23, 2022, 3:34 PM IST

उन्नाव: जिला प्रशासन ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता और उन्नाव जिले में चिन्हित भू माफिया सुरेश पाल (Suresh Pal property attached) की एक करोड़ 10 लाख 40 हजार की चल और अचल संपत्ति जब्त कर ली है. यह कार्रवाई उन्नाव जिला अधिकारी के निर्देश पर सीओ सिटी आशुतोष कुमार और सदर एसडीएम अंकित शुक्ला की अगुवाई की गई है.

भू-माफिया और सपा नेता सुरेश पाल को कुछ महीने पहले ही उन्नाव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं शुक्रवार को उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में सुरेश पाल की एक करोड़ 10 लाख की संपत्ति को उन्नाव जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर कुर्क किया गया.

सपा नेता की संपत्ति कुर्क करता जिला प्रशासन

मीडिया से बात करते हुए सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि कोतवाली गंगा घाट के निवासी सुरेश पाल पुत्र बाबूलाल पाल निवासी देवरा कला जिनके द्वारा आपराधिक तत्वों से अर्जित की गई संपत्ति को जिला अधिकारी उन्नाव द्वारा कुर्क किया गया है. इसकी वर्तमान में कीमत एक करोड़ 10 लाख 40 हजार है. इस प्रकार आपराधिक कृतियों में जो भी संलिप्त होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:उन्नाव में दो दिन से लापता दुकानदार का शव मिला, परिजनों ने लगाया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details