उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः शहीद परिवार की मदद को आगे आए लोग

जिज्ञासा इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सचिन सिंह ने शहीद के परिवार को लखनऊ में 1000 स्क्वायर फीट का प्लाट दिया.

जिज्ञासा इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड

By

Published : Feb 24, 2019, 8:42 PM IST

उन्नाव: पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में शहीद हुए सैनिकों से पूरा देश आहत है. इस हमले में उन्नाव के निवासी अजीत कुमार भी शहीद हो गए थे, जिनके परिवार की मदद को कई हाथ आगे आए हैं. कोई पैसा तो कोई प्लॉट और कोई बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने के लिए आगे आया है.

लखनऊ में दिया प्लॉट.

शुक्रवार को जिज्ञासा इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सचिन सिंह ने शहीद के परिवार को लखनऊ में 1000 स्क्वायर फीट का प्लाट दिया. इसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये है. जिज्ञासा इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के सदस्यों ने शहीद के परिवार से मिलकर उनको ढांढस बंधाया. वहीं सभी सदस्यों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएं.

जिज्ञासा इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सचिन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज हमने जिज्ञासा इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से शहीद के परिवार को 1000 स्क्वायर फीट का प्लॉट दिया है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को शहीद परिवार के प्रति सोचना चाहिए तथा सभी लोगों को थोड़ी - थोड़ी मदद करनी चाहिए जिससे शहीद का परिवार अपने आप को अकेला न महसूस करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details