उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

160 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, फेस्टिवल स्पेशल गाडियों का बढ़ेगा परिचालन

लखनऊ मंडल के डीआरएम एसके सपरा ने बताया कि कानपुर, लखनऊ और दिल्ली के प्रमुख मार्गों पर ट्रेनों की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी. वहीं, नवरात्रि और छठ पूजा समेत अन्य त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनस से पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा एवं जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला लिया है.

फेस्टिवल स्पेशल गाडियों का बढ़ेगा परिचालन
फेस्टिवल स्पेशल गाडियों का बढ़ेगा परिचालन

By

Published : Oct 9, 2021, 5:25 PM IST

उन्नाव: कोरोना काल (Corona Virus) ने ट्रेनों (Trains) की रफ्तार को थाम दिया. दो बार लागू किए लॉकडाउन के बाद ट्रेनों का आवागमन बंद हुआ था. इस बीच रेलवे विभाग में जर्जर पटरियों और ट्रैक को बदलने का तेजी से काम किया गया. अब ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम ने उन्नाव रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के बाद खामियां दुरुस्त कर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाए जाने की बात कही. वहीं, नवरात्रि और छठ पूजा समेत अन्य त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनस से पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा एवं जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला लिया है. रेलवे दिल्ली हावड़ा रूट पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की भी तैयारी कर रहा है.


लखनऊ मंडल के डीआरएम एसके सपरा शनिवार को उन्नाव रेलवे स्टेशन पहुंचे. पुश ट्राली में बैठकर डीआरएम गंगा पुल पर पहुंचे. उन्होंने, गंगापुल की हालत देखी और जर्जर पुल के टफ बदलने की बात कही. इसके साथ ही सेफ्टी को लेकर भी गहनता से निरीक्षण किया है. इस दौरान अप और डाउन लाइन की ट्रेनों को कासन से गुजारा गया. डीआरएम ने बताया कि कानपुर, लखनऊ और दिल्ली का प्रमुख मार्ग है. यहां, ट्रेनों की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी.

चन्दौली: नवरात्रि और छठ पूजा समेत अन्य त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनस से पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा एवं जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

. गाड़ी सं. 01676/01675 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन)

आनंद विहार टर्मिनल और मुजफ्फरपुर के बीच दिनांक 11.10.2021 से 17.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी सं. 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 11.10.2021 से 17.11.2021 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को आनंद विहार से 22.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी, जबकि वापसी में गाड़ी सं. 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 12.10.2021 से 18.11.2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 23.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच अप एवं डाउन दिशा में हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ, चन्दौसी एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

2. गाड़ी सं. 01670/01669 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन)

नई दिल्ली और दरभंगा के बीच दिनांक 11.10.2021 से 18.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी सं. 01670 नई दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 11.10.2021 से 18.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरुवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 01669 दरभंगा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 12.10.2021 से 19.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा और नई दिल्ली के बीच अप एवं डाउन दिशा में सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

3. गाड़ी सं. 01638/01637 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन)

नई दिल्ली और बरौनी के बीच दिनांक 12.10.2021 से 20.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी सं. 01638 नई दिल्ली-बरौनी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 12.10.21 से 19.11.21 तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 01637 बरौनी-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 13.10.2021 से 20.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शनिवार को बरौनी से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

यह स्पेशल ट्रेन बरौनी और नई दिल्ली के बीच अप एवं डाउन दिशा में हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

4. गाड़ी सं. 01662/01661 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन)

आनंद विहार टर्मिनल और सहरसा के बीच दिनांक 11.10.2021 से 19.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी सं. 01662 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 11.10.2021 से 18.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरुवार को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 01661 सहरसा-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 12.10.21 से 19.11.21 तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को सहरसा से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

यह स्पेशल ट्रेन सहरसा और आनंद विहार के बीच अप एवं डाउन दिशा में सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, लखनऊ, हरदोई, बरेली, मुरादाबाद एवं हापुड़ स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल टेªन में शयनयान श्रेणी के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

5. गाड़ी सं. 01668/01667 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन)

आनंद विहार और जयनगर के बीच दिनांक 12.10.2021 से 20.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी सं. 01668 आनंद विहार-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 12.10.2021 से 19.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.35 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 01667 जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 13.10.2021 से 20.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

यह स्पेशल ट्रेन जयनगर और आनंद विहार के बीच अप एवं डाउन दिशा में मधुबनी, दरभंगा, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

इसे भी पढ़ें-भारत-नेपाल ने की रेल परियोजनाओं की समीक्षा, एमओयू पर हस्ताक्षर

कोरोना संक्रमण काल के बावजूद बीती तिमाही में नार्थ सेंट्रल रेलवे ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की हैं. नार्थ सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार के मुताबिक, रेलवे की सुरक्षा उनकी प्राथमिकताओं में है, जिसके मद्देनजर नार्थ सेंट्रल रेलवे में तेजी से मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को समाप्त किया जा रहा है. इसके साथ ही साथ रेल ओवर ब्रिज और रेल अंडर ब्रिज का भी निर्माण कराया जा रहा है. जीएम के मुताबिक दिसंबर 2021 तक नार्थ सेंट्रल रेलवे में सभी मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को समाप्त कर दिया जाएगा. इसके साथ ही साथ रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में आगे बढ़ते हुए मैकेनिकल इंटरलॉकिंग को भी तेजी से खत्म किया जा रहा है. जीएम नार्थ सेंट्रल रेलवे के मुताबिक बीती तिमाही में नार्थ सेंट्रल रेलवे ने माल ढुलाई में 8.82 मिलियन टन का लक्ष्य प्राप्त किया है. जो कि पिछले बार की तुलना में 11% अधिक है. वहीं माल ढुलान से होने वाली आय भी बढ़कर 891 करोड़ हो गई है. जो कि पिछले बार की तुलना में 11 फ़ीसदी अधिक है. जीएम के मुताबिक रेलवे दिल्ली हावड़ा रूट पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की भी तैयारी कर रहा है. उनके मुताबिक फुटओवर ब्रिज बढ़ाना, प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाना, डिस्प्ले, वेटिंग रूम और रिटायरिंग रूम रेलवे बढ़ा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details