उन्नाव : जनपद के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर वादे गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर वादे गांव में रविवार देर रात अरुण कुमार (28) ने अपनी पत्नी आरती (26) की गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं आरोपी हत्या करने के बाद कोतवाली पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान आरोपी अरुण ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. क्योंकि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी और व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.